hourglass_full 下载中,请稍后...

Download Kavi ashok marawar_Latest Version.apk from Apk-Dl Server

Thank you for using Apk-Dl.com to download the apk file (Kavi ashok marawar_Latest Version.apk),

如果没有自动开始下载, 请点我

Note: Download and save the apk file to your Android Phone's SD card and install it manually onto the Android device.

描述

पढ़िए हिंदी और मराठी कविताएं हर रोज

Read Hindi and Marathi poems daily.

*********************************************


परिचय
स्वयं के विषय मे अनमोल शब्दो का व्यय होना, मै उचित नही समझता। मगरइस निरर्थकता को नजर अंदाज करता हूं, क्योंकी मुझे जानोगे, तभी मेरीसोच गहराई से उजागर हो सकती है। बचपन से मेरी अंतरात्मा अल्हड़दिवानगी को पार करते हुये, अंतिम सत्य की खोज मे समाहीत हुयी।निस्सीम, निर्मल प्रेम मेरी पूजा है, विष्व मे अमन के फुल खिले, औरसंपूर्ण सृष्टी पर मुहब्बती खुशबू की बरसात होती रहे। सिर्फ यही मेरीएक मात्र चाहत है।
मजहब के नाम पर हिंसाचार, इन्सान की इन्सान से दूरी, मानवता का यहकलंकित इतिहास
विष्व के सुखमय भविष्य को निगल रहा है। कुप्रथाओं को जलाकर हर धर्म कीअच्छाईयो को स्वीकार करना, और सर्व-धर्म समभाव का उद्घोष, यही एकपरिवर्तन की राह है। इसी विषय को उजागर करने के लिये, और निर्भयताप्राप्ति, सपनो को हासिल करने के बेहतरीन तरीके, उत्साहवर्धक अल्फाजोमे रचनाओं मे उजागर किये है। युवा दिलो की उमंग से लेकर सृष्टि केअंगप्रत्यंगी सौंदर्य को प्रदर्शित करते हुये, सिर्फ सुखो की बौछारकियी है। सभी धर्मग्रंथों को पढकर सरल शब्दो मे अखंड काव्य सेसर्वधर्म आस्था का परिचय दिया है।
राज्यसत्ता पर मतदाताओं का अंकूष होना अनिवार्य है। तभी सुचिर्भूत औरभ्रष्टाचार मुक्त राजनीति की निव मजबूत हो सकती है। इस विषय को मैनेकिताबों मे पाठको के सम्मुख रखा है। तब १९८० मे हजारो प्रतिक्रियासमर्थन मे प्राप्त हुयी। मै राष्ट्रभाषा हिंदी और मातृभाषा मराठी मे,कवि और लेखक रूप मे परिचित हूं।
कलम के इस दिवानगी और जुणून से मेरा एक ग्रन्थ और १७ किताबे प्रकाशितहुयी है। इन किताबों मे डेलीहंट पर दस किताबे प्रकाशित हुयी। और पांचग्रंथ और करिबन पचास किताबे प्रकाशन प्रक्रिया मे है। अनगिनत पाठको केसराहनिय प्रतीक्रीयाओं से मै सभी का सविनय हृदय तल से ऋणीत हूं। कवि -अशोक मारावार यह मेरा अॅप सच्चे हृदय के सोच का आदान-प्रदान है। असीमप्रीति से विष्व चेतनाओं के लहरो से छलकनेवाला सुखसागर है। आप सभी कीतहेदिल से चाहत मिलेगी, यही उम्मीद और सविनय अपेक्षा करता
हूं। धन्यवाद

*****
मै तो इक नाचीज हूं दीवाना मतवाला,
शब्दों के फुलो से बनाऊ गितो की माला।
यही माला आप सभी को समर्पित है,
विष्वशांती के प्रयास मे, मै और मेरे गीत है
*****
दिलो पर शब्दो के फुल बरसाऊ,
बस यही इक ख्वाईश है मेरी।
कलम चले आखरी सांस तक,
दुवा करो, यही गुजारिश है मेरी॥

कवि - अशोक मारावार


Hindi kavita
Marathi kavita
Hindi poems
Marathi poems
hindi kavita
marathi kavita
hindi poems
marathi poems